एजेंट मिलन एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसने बहुत से गुनाह किये होते है। बचपन से उसने यही सीखा होता है कि ईमानदारी से कुछ हासिल नहीं होता है, इसलिए बड़े हो कर वो हैकिंग करने लगा और जब चोरी की तो पकड़ा गया। एक पुलिस वाला एक प्रस्ताव लेकर उसके पास आया कि उसे आतंकवादियों के साथ मिल जाना चाहिए और अपनी बेज्जती का बदला लेना चाहिए। हालांकि वो पुलिस वाला खुद पैसे ले कर आतंकवादियों के साथ मिला हुआ था। वो बहुत बड़ा आतंकी हमला करने वाले थे जिसके लिए उन्हें एक वीर और दिमाग से बुद्धिमान युवक की तलाश थी जो उस व्यक्ति से मिलने के बाद पूरी हो गई। पर आखिर में वह आतंकी हार गए। आइये शुरु से जानते हैं कि कौन है वो व्यक्ति और आखिर क्यों आतंकवादी हार गए इतने बुद्धिमान व शक्तिशाली एजेंट उनके पास होने के बावजूद भी।
AGENT MILAN
₹140.00Price
0/500



















